Alligator Indicator in Hindi

alligator indicator in hindi

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई तरह के टेक्निकल इंडिकेटर प्रदान किए जाते है तो आपको मार्केट के ट्रेंड और अलग-अलग मार्केट मूवमेंट का संकेत देते है।  आज इस लेख में ऐसे ही एक इंडिकेटर  alligator indicator in hindi में विस्तार में बात करेंगे। 

एलीगेटर का नाम सुनकर आपके दिमाग में जानवर की पिक्चर बन रही होगी लेकिन उसे जानवर के मुँह, जबड़े की तरह का आकर जब शेयर मार्केट चार्ट में बनता है तो वह आपको आने वाले ट्रेंड और प्राइस की जानकारी प्रदान करता है

एलीगेटर इंडिकेटर एलीगेटर इंडिकेटर को पहली बार “बिल एम. विलियम्स” द्वारा 1995 में अपनी पुस्तक “ट्रेडिंग चाओस” में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया गया था। इस बुक में विलियम्स ने ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की दुनिया को विस्तृत रूप से समझाया है। 

बिल विलियम्स ने एलीगेटर इंडिकेटर के अलावा, Accelerator/Decelerator Oscillator, Awesome Oscillator, Fractals Indicator, Gator oscillator जैसे इंडियकटर्स को दुनिया के सामने पेश किया था। 

एलीगेटर इंडिकेटर का परिचय 

अपनी सर्च से विलियम्स ने पाया की मार्केट में ट्रेंड सिर्फ 20% से 30% समय के लिए ही होता है और 70% से 80% के लिए मार्केट sideways यानी चोप्पी रहती है। इसीलिए उन्होंने एलीगेटर इंडिकेटर को प्रस्तुत किया जो आपको यह समझने में मदद करता है की बाज़ार ट्रेंड की स्थिति है या sideways, जिससे आप टेक्निकल एनालिसिस (technical analysis in hindi) कर ट्रेड करने की सही पोजीशन ले सकते है। इसका नाम एलीगेटर भी इसलिए रखा गया क्योंकि एक घड़ियाल काफी समय तक शांत रहता है और भूख लगने पर मुँह खोलता है।

ये तो पता चल गया की ये इंडिकेटर आपको आने वाले ट्रेंड की जानकारी देता है लेकिन ये किस तरह से बनता और इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता हैएलीगेटर इंडिकेटर में तीन मूविंग रेखाएं होती है, जिन्हें जबड़ा, दांत और होंठ कहा जाता है।  

  • जबड़ा: ये 13-पीरियड मूविंग एवरेज के डेटा से बनाया गया है और चार्ट पर ब्लू लाइन का प्रयोग करके दर्शाया जाता है।
  • दांत: रेड लाइन से ये आपको 8-पीरियड के मूविंग एवरेज की जानकारी प्रदान करता है।
  • होंठ: 5-पीरियड का मूविंग एवरेज जो ग्रीन लाइन से दिखाया जाता है।

ये तीनो लाइन आपको मार्केट के बारे में काफी जानकारी देता है और अक्सर ट्रेडर को एक सही प्राइस में ट्रेड करने में लाभदायक होता है


एलिगेटर इंडिकेटर का उपयोग कैसे करते है

एक जानवर के भाँती इस इंडिकेटर में तीन तरह के संकेत होते है जिससे स्लीपिंग, जागृत और भूखा इंडिकेटर का नाम दिया गया है। अब इसका तातपर्य क्या है उसके बारे में नीचे दिया गया है:

स्लीपिंग एलीगेटर 

स्लीपिंग एलीगेटर का मतलब होता है की एलिगेटर अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है। जब एलीगेटर कोई प्रतिक्रिया नहीं करता तब लाल , हरी और नीली रेखाएं एक दूसरे के बिल्कुल पास होती है या आपस में जुडी होती है तो उस समय मार्केट में अपट्रेंड और डाउनट्रेंड का अभाव होता है। इस तरह की स्थिति को चोप्पी मार्केट भी कहा जाता है। 

जागृत एलीगेटर 

जागृत एलिगेटर का मतलब है की एलीगेटर अब उठ गया है और अब कोई प्रतिक्रिया करेगा इसीलिए जब लाल और नीली मूविंग रेखाएं एक ही दिशा में बढ़ती है और हरी मूविंग रेखा उनके बीच से होकर गुजरती है तो इससे यह पता चलता है की मार्केट में अब ट्रेंड बनने वाला है। यह ट्रेंड ऊपर की ओर भी जा सकता है और नीचे की तरफ भी जा सकता है। 

भूखा एलीगेटर 

भूखे एलिगेटर का मतलब है की एलिगेटर को भूख लगी है और अब शिकार करने के लिए अपना मुँह खोलेगा। ऐसी स्थिति में हरी रेखा , लाल रेखा के ऊपर मूव होती है और लाल रेखा नीली रेखा के ऊपर होती है तो मार्केट में अपट्रेंड शुरू हो जाता है।

लेकिन जब इन रेखाओं का क्रम उल्टा हो जाता है तो मार्केट में डाउनट्रेंड शुरू हो जाता है। 


एलिगेटर इंडिकेटर से शेयरों को खरीदना और बेचना

एलीगेटर इंडिकेटर से निवेशक मार्केट में शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए संकेत की सहायता लेते है।

शेयर कब ख़रीदे : जब एलीगेटर जागता है तो शिकार के लिए अपना मुँह खोलता है। जब एलीगेटर अपना मुँह खोलता है तो चार्ट में सभी रेखाएं अलग-अलग हो जाती है। 

जब हरी लाइन, लाल रेखा के ऊपर और लाल रेखा नीली मूविंग एवरेज से ऊपर आती है तो मार्केट में अपट्रेंड शुरू होने लगता है। जिसका मतलब है की आप अभी शेयर को खरीद सकते है। 

शेयर कब बेचे : जब एलीगेटर इंडिकेटर में हरी रेखा ,लाल रेखा और नीली रेखा के नीचे होती है तो उस समय आपको अपने शेयरों को बेच देना चाहिए। क्योंकि उस समय मार्केट sideways की स्थिति में चली जाती है। 

शेयर कब होल्ड करे:  जब तीनो रेखाएं एक दूसरे के काफी नज़दीक होती है तो उस समय किसी भी तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए और अगर आपने स्टॉक ख़रीदा हुआ है तो इस समय उसे बेचने का निर्णय नहीं लेना चाहिए


निष्कर्ष 

आशा करते है की यह लेख आपको (alligator indicator in hindi) एलिगेटर इंडिकेटर को में समझने में आपकी मदद करेगा। एलीगेटर इंडिक्टर क्योंकि कम समय वाले चार्ट में एक सही संकेत नहीं देता है इसलिए इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए लाभदायक नहीं होता है। तो अगर आप स्विंग या पोसिशनल ट्रेड करना चाह रहे है तो इस इंडिकेटर का इस्तेमाल कर मार्केट में एक सही निर्णय ले सकते है।

अगर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझना चाहते है या स्टॉक मार्केट में निवेश करना सीखना चाहते है तो उसेक लिए हमारे द्वारा प्रदान किए स्टॉक मार्केट कोर्स के लिए सब्सक्राइब करें

Before investing capital, invest your time in learning Stock Market.
Fill in the basic details below and a callback will be arranged for more information:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Book Your Free Demo Class To Learn Technical Analysis